मात्र 10,000 के खर्च में करे इस फसल की खेती, बिक्री और कमाई होगी इतनी की डंठल भी नहीं छोड़ेगे लोग

आज हम जिस फसल की बात कर रहे हैं उसका नाम है “रजनीगंधा “। यह एक खूबसूरत और सुगंधित फूल है जिसकी खेती भारत सहित विदेशों में भी बड़े स्तर पर की जा रही है। इसकी मांग लगातार बढ़ रही है, और यही कारण है कि इसकी खेती से किसान अच्छी आमदनी कर रहे हैं। यदि आप भी कम निवेश में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो रजनीगंधा की खेती आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़िए :- शरीर में विटामिन का बैंक भर देगी वाटर हायसिंथ की खेती, कमाई ऐसी की एक झटके में बन जाओगे करोड़ीमल

रजनीगंधा की खेती कैसे करें?

रजनीगंधा की सफल खेती के लिए सबसे पहले खेत को अच्छी तरह तैयार करना जरूरी होता है। इसके लिए खेत में 6 से 8 ट्रॉली गोबर की खाद प्रति एकड़ मिलाई जाती है। इसके अलावा एनपीके या डीएपी जैसी उर्वरकों का उपयोग भी पौधों को पोषण देने के लिए किया जा सकता है। इसके बाद खेत में रजनीगंधा के कंद (tubers) लगाए जाते हैं। एक एकड़ भूमि में लगभग 20,000 कंदों की आवश्यकता होती है। ध्यान रखें कि कंद ताजा और अच्छी गुणवत्ता के हों ताकि सभी पौधे अच्छे से विकसित हो सकें। एक बार पौध रोपित हो जाए, तो नियमित सिंचाई और देखभाल के साथ इनकी अच्छी बढ़त होती है और फूल जल्दी निकलने लगते हैं।

रजनीगंधा की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु

रजनीगंधा एक समशीतोष्ण जलवायु का पौधा है, लेकिन इसे पूरे साल हल्की गर्म और नम जगहों पर आसानी से उगाया जा सकता है। इसके लिए 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान आदर्श माना जाता है। यह फूल खुली और धूप वाली जगहों में अच्छी तरह बढ़ता है। ऐसे क्षेत्र जहाँ हल्की धूप और थोड़ी नमी बनी रहती हो, वहां इसकी खेती करना अत्यधिक लाभकारी होता है।

यह भी पढ़िए :- Amrud Farming : पैसों से इतनी भर जाएँगी तिजोरियां की रखने पड़ जायेंगे सिक्युरिटी गार्ड

कितनी होती है कमाई और निवेश?

रजनीगंधा फूल बाजार में बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यह लंबे समय तक ताजा बना रहता है और इसकी खुशबू लोगों को आकर्षित करती है। इसलिए इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। एक एकड़ में लगभग 1 लाख फूल प्राप्त होते हैं, और अगर बाजार भाव अच्छा मिल जाए तो इससे ₹5 से ₹6 लाख तक की कमाई संभव है। कई जगहों पर रजनीगंधा के फूल ₹2 से ₹8 प्रति फूल तक बिकते हैं। यदि निवेश की बात करें तो एक एकड़ खेती में लगभग ₹60,000 तक की लागत आती है। इस तरह किसान अपनी लागत से दो से तीन गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं।

Leave a Comment