बैंगन की NHB 1233 किस्म आजकल किसानों में काफ़ी लोकप्रिय हो रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है – ज़्यादा पैदावार और कम दिनों में तैयार होना। ये किस्म रोगों के खिलाफ भी मज़बूत होती है, जिससे फसल खराब होने का खतरा कम होता है। साथ ही, इसका स्वाद और रंग बाज़ार में ज़बरदस्त डिमांड वाला है।
खेती कैसे करें NHB 1233 की
अगर आप NHB 1233 बैंगन की खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ज़रूरी है कि खेत की मिट्टी बलुई दोमट या दोमट हो और पानी निकासी का अच्छा इंतज़ाम हो। खेत की अच्छी तरह गहरी जुताई कर लें। एक हेक्टेयर खेत के लिए करीब 200 से 250 ग्राम बीज की ज़रूरत होगी। पौधों को 90×60 सेंटीमीटर की दूरी पर त्रिकोण विधि से लगाना चाहिए। बुआई के करीब 60 दिन बाद पहली तुड़ाई शुरू हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अब बात करते हैं असली मुद्दे की – कमाई की! NHB 1233 बैंगन की खेती से एक हेक्टेयर में करीब 70 से 80 टन तक की पैदावार मिल सकती है। अगर सही तरीके से देखभाल की जाए तो किसान इस फसल से लाखों रुपये तक की कमाई कर सकता है। ये किस्म जल्दी तैयार होती है और बाज़ार में महंगे दाम पर बिकती है।
क्यों चुने NHB 1233
- कम समय में तैयार
- रोगों के खिलाफ मजबूत
- बाजार में ज्यादा मांग
- कम लागत में ज्यादा मुनाफा