बिना मैकअप बूढ़े भी लगेंगे हीरो लाल रंग का हीरा फल करता है खुबसूरती को बरक़रार दुगुनी कमाई का जरिया जाने इसका नाम क्या आपने कभी लाल हीरे के बारे में सुना है? जी हां, हम बात कर रहे हैं एक छोटे से जामुन के आकार के फल गोजी बेरी की, जिसे रेड डायमंड भी कहा जाता है. ये अनोखा फल ज्यादातर चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके में उगाया जाता है, वो भी पीली नदी के किनारे और लुपिन पहाड़ों की छाया में. इसकी सबसे खास बात ये है कि सर्दियों के मौसम में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है. लेकिन सिर्फ दुर्लभ होने के लिए ही नहीं, बल्कि गोजी बेरी अपने अनेक फायदों के लिए जानी जाती है.
गोजी बेरी के फायदे सेहत का खजाना
गोजी बेरी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. साथ ही ये हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है. अगर आप खासतौर पर महिलाओं की बात करें तो गोजी बेरी उनकी आंखों की रोशनी, हड्डियों को मजबूत बनाने और त्वचा को कस रखने में काफी मदद करती है. इसके अलावा ये लिवर से जुड़ी समस्याओं में भी राहत दिलाती है. गोजी बेरी के एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों को कम करते हैं और साथ ही ये तनाव, अनिद्रा जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती है. इतना ही नहीं, ये खून में शुगर का लेवल भी नियंत्रित रखती है.
सुंदरता निखारने और कमाई का जरिया
गोजी बेरी त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे चेहरे पर निखार आता है. साथ ही ये बालों की चमक बरकरार रखती है.अगर आप इसकी खेती करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसकी कीमत बाजार में ₹900 प्रति किलो के आसपास है. इसकी मांग इतनी ज्यादा है कि इसकी खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. एक से दो एकड़ में भी इसकी खेती की जा सकती है और इससे हर महीने 50 से 70 हज़ार रुपये तक की कमाई हो सकती है. तो देर किस बात की, इस लाल हीरे की खेती शुरू करें और सेहत के साथ-साथ पैसा भी कमाएं.