होम किसानों के अनुभव कृषि यंत्र कृषि योजनाएं खेती किसानी पंचायत की योजनाएं पशुधन
मेन्यू
Jagatgaon Logo
Home Videos Web Stories
E Paper
पंचायत की योजनाएं खेती किसानी कृषि योजनाएं कृषि यंत्र किसानों के अनुभव पशुधन मप्र/छत्तीसगढ़ वैज्ञानिकों के विचार सक्सेस स्टोरी लाइफस्टाइल

गंभीर बीमारियों को पटक-पटक कर मारता है तमिलनाडु का विख्यात फल, बड़े पैमाने पर खेती भी मुनाफे का सौदा

गंभीर बीमारियों को पटक-पटक कर मारता है तमिलनाडु का विख्यात फल, बड़े पैमाने पर खेती भी मुनाफे का सौदा क्या आप जानते हैं, तमिलनाडु में एक ऐसा फल बहुत प्रसिद्ध है, जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है? जी हां, वो फल है ताड़गोला. ताड़गोला न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आइए जानते हैं ताड़गोले के फायदों और इसकी खेती के बारे में

ताड़गोले के फायदे

  • शरीर को ठंडक पहुंचाए: गर्मियों में शरीर से पसीना निकलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ताड़गोला पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को ठंडक पहुंचाकर डिहाइड्रेशन से बचाता है.
  • इम्यूनिटी बढ़ाए: ताड़गोले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है.
  • पाचन क्रिया को दुरुस्त रखे: ताड़गोले में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में सहायक होता है.
  • त्वचा की समस्याओं से दिलाए राहत: ताड़गोले के गूदे को त्वचा पर लगाने से रैशेज और खुजली जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
  • त्वचा में निखार लाए: ताड़गोले में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को पोषण देकर उसमें निखार लाते हैं.
  • लिवर के लिए फायदेमंद: ताड़गोला लिवर के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

ताड़गोले की खेती कैसे करें?

अगर आप सोच रहे हैं कि ताड़गोले की खेती कैसे की जाती है, तो ये जानना आपके लिए खुशी की बात होगी कि इसकी खेती बहुत आसान है.

  • सबसे पहले किसी भी नर्सरी या बीज भंडार से ताड़गोले के बीज ले लें.
  • बीजों को नर्सरी में तैयार करें और फिर खेत में रोप दें.
  • ध्यान रहे कि ताड़गोले का पौधा एक साल में तैयार हो जाता है, लेकिन पेड़ को फल देने में लगभग दो साल का समय लग सकता है.

ताड़गोले की खेती से कितनी कमाई हो सकती है?

ताड़गोला आम तौर पर 10 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकता है. इसकी डिमांड भी काफी अच्छी रहती है. इसलिए इसकी खेती से अच्छी कमाई हो सकती है. आप चाहें तो ताड़गोले की खेती बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं.

गंभीर बीमारियों को पटक-पटक कर मारता है तमिलनाडु का विख्यात फल, बड़े पैमाने पर खेती भी मुनाफे का सौदा

गंभीर बीमारियों को पटक-पटक कर मारता है तमिलनाडु का विख्यात फल, बड़े पैमाने पर खेती भी मुनाफे का सौदा क्या आप जानते हैं, तमिलनाडु में एक ऐसा फल बहुत प्रसिद्ध है, जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है? जी हां, वो फल है ताड़गोला. ताड़गोला न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आइए जानते हैं ताड़गोले के फायदों और इसकी खेती के बारे में

ताड़गोले के फायदे

  • शरीर को ठंडक पहुंचाए: गर्मियों में शरीर से पसीना निकलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ताड़गोला पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को ठंडक पहुंचाकर डिहाइड्रेशन से बचाता है.
  • इम्यूनिटी बढ़ाए: ताड़गोले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है.
  • पाचन क्रिया को दुरुस्त रखे: ताड़गोले में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में सहायक होता है.
  • त्वचा की समस्याओं से दिलाए राहत: ताड़गोले के गूदे को त्वचा पर लगाने से रैशेज और खुजली जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
  • त्वचा में निखार लाए: ताड़गोले में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को पोषण देकर उसमें निखार लाते हैं.
  • लिवर के लिए फायदेमंद: ताड़गोला लिवर के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

ताड़गोले की खेती कैसे करें?

अगर आप सोच रहे हैं कि ताड़गोले की खेती कैसे की जाती है, तो ये जानना आपके लिए खुशी की बात होगी कि इसकी खेती बहुत आसान है.

  • सबसे पहले किसी भी नर्सरी या बीज भंडार से ताड़गोले के बीज ले लें.
  • बीजों को नर्सरी में तैयार करें और फिर खेत में रोप दें.
  • ध्यान रहे कि ताड़गोले का पौधा एक साल में तैयार हो जाता है, लेकिन पेड़ को फल देने में लगभग दो साल का समय लग सकता है.

ताड़गोले की खेती से कितनी कमाई हो सकती है?

ताड़गोला आम तौर पर 10 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकता है. इसकी डिमांड भी काफी अच्छी रहती है. इसलिए इसकी खेती से अच्छी कमाई हो सकती है. आप चाहें तो ताड़गोले की खेती बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment