ग्रामवासी शहर जैसा सुन्दर स्वच्छता परिसर पाकर खुश

सीहोर, सिद्धीकगंज तथा ब्रिजिश नगर सहित जिले के अनेक गावों के ग्रामवासी शहरों जैसे सुन्दर और आकर्षक समुदयिक स्वच्छता परिसर पाकर खुश हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि पहले ऐसे स्वच्छता परिसर केवल शहरों में ही देखने मिलते थे। इन स्वच्छता परिसरों के बन जाने से गांव में होने वाले अनेक सामाजिक, सांस्कृति और वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

शहरों जैसे सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण संभाव हुआ है प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत। अब जिला पंचायत की टीम न केवल व्यवस्थित भवन का नक्शा, भवन की गुणवत्ता के साथ ही निर्माण कार्य की पूरी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। जिले में ऐसे 86 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनकर तैयार हो गये।

स्वच्छता परिसर के प्रारंभ होने से ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति नये उत्साह का संचार हुआ है। ग्रामवासियों का कहना है वे इन परिसरों में स्वच्छता बनाये रखेंगे। इसके साथ ही  ग्रामवासियों को स्वच्छता अपनाने तथा शौचालय का उपयोग करने का संदेश दे रहे है।

Leave a Comment