होम किसानों के अनुभव कृषि यंत्र कृषि योजनाएं खेती किसानी पंचायत की योजनाएं पशुधन
मेन्यू
Jagatgaon Logo
Home Videos Web Stories
E Paper
पंचायत की योजनाएं खेती किसानी कृषि योजनाएं कृषि यंत्र किसानों के अनुभव पशुधन मप्र/छत्तीसगढ़ वैज्ञानिकों के विचार सक्सेस स्टोरी लाइफस्टाइल

बुढ़ापे को जवानी में बदलने वाला चमत्कारी फल चट-पट करे इस फल का सेवन, लगोगे फिल्म के हीरो की तरह

बुढ़ापे को जवानी में बदलने वाला चमत्कारी फल चट-पट करे इस फल का सेवन, लगोगे फिल्म के हीरो की तरह आपने ये सुना होगा कि बांग्लादेश में एक ऐसा फल पाया जाता है जो आपके बुढ़ापे को जवानी में बदल सकता है. यह फल है हाथी सेब! हालांकि इतना तो शायद ना हो, लेकिन हाथी सेब अपने अंदर कई औषधीय गुण समेटे हुए है.

अपने घर में फ़ोकट में मिलने वाली चीज़ विदेशो में मिलती है 1 लाख में फायदे जानकर हैरान हो जाओगे आप

  • गले की खराश में राहत: गले में खराश या जलन हो रही है तो हाथी सेब आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि यह एक decongestant की तरह काम करता है, यानी ये जमे हुए कफ को पिघलाने में मदद करता है.
  • आंखों के लिए लाभदायक: हाथी सेब विटामिन ए, कैरोटीनॉयड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. ये सभी पोषक तत्व आंखों के लिए बहुत जरूरी होते हैं.
  • डिप्रेशन दूर करने में मददगार: जी हां, आपने सही पढ़ा! हाथी सेब में मौजूद तत्व तनाव और अवसाद को कम करने में भी मददगार हो सकते हैं.

हाथी सेब की खेती कैसे करें?

अब सवाल उठता है कि इतना फायदेमंद फल है, तो इसकी खेती कैसे की जाती होगी? जैसा कि आपको बताया गया था, हाथी सेब की व्यावसायिक खेती मुख्य रूप से बांग्लादेश में ही की जाती है. वहां इसकी खेती के लिए सबसे पहले बीजों की जरूरत होती है, जो बीज भंडार से आसानी से मिल जाते हैं. इसके बाद पौधे तैयार होने पर खेतों में गोबर की खाद और मल्चिंग डालकर इन पौधों को रोपा जाता है.

क्या भारत में हाथी सेब की खेती की जा सकती है?

हालांकि हाथी सेब की व्यावसायिक खेती फिलहाल भारत में कम ही देखने को मिलती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी खेती यहां बिल्कुल नहीं हो सकती. उपयुक्त जलवायु और देखभाल के साथ भारत में भी इसकी खेती की जा सकती है.

हाथी सेब की खेती से कमाई

अगर आप हाथी सेब की खेती करने की सोच रहे हैं, तो ये जानना आपके लिए जरूरी है कि इससे होने वाली कमाई कैसी हो सकती है. वैसे तो इसकी सही जानकारी बाजार भाव पर निर्भर करती है, लेकिन माना जाता है कि एक से दो एकड़ में इसकी खेती करके आप 10 से 15 लाख रुपये महीने तक की कमाई कर सकते हैं. इसमें ये ध्यान रखना जरूरी है कि ये शुरुआती मुनाफा हो सकता है और वास्तविक कमाई कई चीजों पर निर्भर करेगी.

बुढ़ापे को जवानी में बदलने वाला चमत्कारी फल चट-पट करे इस फल का सेवन, लगोगे फिल्म के हीरो की तरह

बुढ़ापे को जवानी में बदलने वाला चमत्कारी फल चट-पट करे इस फल का सेवन, लगोगे फिल्म के हीरो की तरह आपने ये सुना होगा कि बांग्लादेश में एक ऐसा फल पाया जाता है जो आपके बुढ़ापे को जवानी में बदल सकता है. यह फल है हाथी सेब! हालांकि इतना तो शायद ना हो, लेकिन हाथी सेब अपने अंदर कई औषधीय गुण समेटे हुए है.

अपने घर में फ़ोकट में मिलने वाली चीज़ विदेशो में मिलती है 1 लाख में फायदे जानकर हैरान हो जाओगे आप

  • गले की खराश में राहत: गले में खराश या जलन हो रही है तो हाथी सेब आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि यह एक decongestant की तरह काम करता है, यानी ये जमे हुए कफ को पिघलाने में मदद करता है.
  • आंखों के लिए लाभदायक: हाथी सेब विटामिन ए, कैरोटीनॉयड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. ये सभी पोषक तत्व आंखों के लिए बहुत जरूरी होते हैं.
  • डिप्रेशन दूर करने में मददगार: जी हां, आपने सही पढ़ा! हाथी सेब में मौजूद तत्व तनाव और अवसाद को कम करने में भी मददगार हो सकते हैं.

हाथी सेब की खेती कैसे करें?

अब सवाल उठता है कि इतना फायदेमंद फल है, तो इसकी खेती कैसे की जाती होगी? जैसा कि आपको बताया गया था, हाथी सेब की व्यावसायिक खेती मुख्य रूप से बांग्लादेश में ही की जाती है. वहां इसकी खेती के लिए सबसे पहले बीजों की जरूरत होती है, जो बीज भंडार से आसानी से मिल जाते हैं. इसके बाद पौधे तैयार होने पर खेतों में गोबर की खाद और मल्चिंग डालकर इन पौधों को रोपा जाता है.

क्या भारत में हाथी सेब की खेती की जा सकती है?

हालांकि हाथी सेब की व्यावसायिक खेती फिलहाल भारत में कम ही देखने को मिलती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी खेती यहां बिल्कुल नहीं हो सकती. उपयुक्त जलवायु और देखभाल के साथ भारत में भी इसकी खेती की जा सकती है.

हाथी सेब की खेती से कमाई

अगर आप हाथी सेब की खेती करने की सोच रहे हैं, तो ये जानना आपके लिए जरूरी है कि इससे होने वाली कमाई कैसी हो सकती है. वैसे तो इसकी सही जानकारी बाजार भाव पर निर्भर करती है, लेकिन माना जाता है कि एक से दो एकड़ में इसकी खेती करके आप 10 से 15 लाख रुपये महीने तक की कमाई कर सकते हैं. इसमें ये ध्यान रखना जरूरी है कि ये शुरुआती मुनाफा हो सकता है और वास्तविक कमाई कई चीजों पर निर्भर करेगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment