कभी भी बेचो आएगा भक्कम पैसा साल भर कमाई देने वाली ये किस्म बना देगी धन्ना सेठ

अगर आप ऐसी फसल की तलाश में हैं जो सालभर कमाई दे, तो शकरकंद की खेती आपके लिए एकदम मस्त ऑप्शन है। इसका बाजार में डिमांड हमेशा बनी रहती है और इस समय कम किसान ही इसकी खेती कर रहे हैं, जिससे कॉम्पिटिशन भी कम है।

इस एक फल की कीमत 100 रूपये, अगर कर ली एक एकड़ में खेती, तो बन जाओगे गाँव के सेठ बनवारीलाल

श्री भद्र किस्म से बंपर कमाई

शकरकंद की ‘श्री भद्र’ किस्म किसानों के लिए सोने की खान साबित हो रही है। ये किस्म 90 से 150 दिनों में तैयार हो जाती है। इसके कंद छोटे, गुलाबी रंग के और देखने में काफी आकर्षक होते हैं। इसमें 20% स्टार्च, 2.9% शक्कर और 33% ड्राय मैटर होता है। इस किस्म से किसानों को अच्छी उपज मिलती है और जल्दी तैयार भी हो जाती है।

ऐसे करें खेत की तैयारी

शकरकंद की खेती से पहले खेत की अच्छे से जुताई करें और मिट्टी को पलटकर कुछ दिन खुला छोड़ दें ताकि उसमें हवा जाए और कीड़े-मकोड़े खत्म हो जाएं। फिर प्रति हेक्टेयर 170 से 200 क्विंटल सड़ा गोबर डालें। आखिरी जुताई के समय मिट्टी को भुरभुरी बना लें। अब आप इसमें आसानी से शकरकंद की बुवाई कर सकते हैं।

घर बैठे ऐसे मंगाएं बीज

अब किसान घर बैठे भी बीज मंगा सकते हैं। श्री भद्र किस्म के बीज नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन से मिलते हैं। आप इस लिंक से मंगा सकते हैं:
https://www.mystore.in/ensweet-potato-variety-sree-bhadra
यहाँ पर 500 ग्राम बीज करीब ₹1562 में उपलब्ध है (35% डिस्काउंट के साथ)।

Leave a Comment