इंदौर में मालवा किसान मेला-2023 का शुभारंभ, कृषि मंत्री ने कहा-उन्नत खेती और अधिक उत्पादन के लिये कृषि मेले का लाभ लें किसान
उन्नत खेती और अधिक उत्पादन के लिये तकनीकी ज्ञान से स्वयं को समृद्ध करें। उन्होंने कृषि महाविद्यालय इंदौर में बुधवार को मालवा किसान मेला-2023 का शुभारंभ किया। मंत्री श्री पटेल ने मेले में किसानों को कृषि रत्न सम्मान से सम्मानित किया और किसान मेले का अवलोकन भी किया। मेले में दर्शन सिंह चौधरी, महिपाल सिंह, अन्य जन-प्रतिनिधि और कृषक उपस्थित थे।