कंठारी मिर्च की खेती आपको कर सकती है मालामाल, जानिए कैसे करें खेती
कंठारी मिर्च या उल्टी मिर्च की खेती भी ऐसी की एक फसल है। इस खेती में मेहनत बहुत कम है और कमाई बहुत ज्यादा। उल्टी मिर्च सिर्फ स्वाद में तीखी ही नहीं होती बल्कि किसानों की इससे जबरदस्त कमाई हो सकती है। कंठारी मिर्च या उल्टी मिर्च को बर्ड आई चिली के नाम से भी जाना जाता है।