पन्ना के कृषि वैज्ञानिकों ने उगाई पोषक तत्वों से भरपूर पीले रंग की गोभी
पन्ना कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना के वैज्ञानिकों ने केंद्र के पोषण वाटिका में पोषक तत्वों से भरपूर रंगीन गोभी उगाई है। पीले रंग की यह गोभी कैरोटिना संकर प्रजाति की है। एक से दो किलो के औसत फूल वजन वाली गांभी यह फसल 60 से 65 दिन में तैयार हो जाती है।