पशुओं को दर्द से मिलेगी राहत, जल्द ठीक होगे जख्म, IVRI ने तैयार किया खास कोलेजन जेल
पशुओं के लिए IVRI ने तैयार किया खास कोलेजन जेल: बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने एक खास कोलेजन जेल तैयार कर दिया है, जिससे चोट लगने पर पशुओं को ज्यादा दिन जख्म सहना नहीं पड़ेगा। ये कोलेजेन जेल ना सिर्फ पशुओं के जख्मों को भरेगा, बल्कि इंफेक्शन को दूर करके टिशू की भी रिकवरी में मदद करेगा। कोलेजन जेल पर करीब 11 साल से रिसर्च चल रही थी