भोपाल। कृषि के क्षेत्र में अब वो बात नहीं रह गई जो पहले थी। अब खेती-किसानी में लोगों को अच्छे रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। वर्तमान में ये एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है जो लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार देता है। कृषि क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है। वर्ष 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की 42 फीसदी से ज्यादा वर्कफोर्स कृषि क्षेत्र में काम कर रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में इस सेक्टर ने करीब 40 परसेंट की ग्रोथ थी, जो लगातार बढ़ रही है।
सुविधा के अनुसार करें कोर्स का चयन और करें प्रवेश
कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं। ये आप अपनी सुविधा और पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं। प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि आप 12वीं साइंस विषयों से की हो।
कौन सा कोर्स कर सकते हैं
- बीएससी एग्रीकल्चर
- बीएससी एनिमल हस्बैंड्री
- बीएससी एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एंड फार्म मैनेजमेंट
- बीएससी हॉर्टिकल्चर
- बीएससी फॉरेस्ट्री
- बीएससी सॉयल एंड वॉटर मैनेजमेंट
- बीएससी फिशरीज
कहां से कर सकते हैं कोर्स
- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
- एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
- बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार
- इंद्रागांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- आर्चाय एन जी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
प्रवेश परीक्षा से होता है चयन
कृषि में यूजी और पीजी दोनों तरह के कोर्स किए जा सकते हैं। पीजी के लिए जरूरी है कि यूजी आपने इसी विषय से किया हो। सभी कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी होती है। चयन होने पर ही एडमिशन मिलता है। यदि आपका प्रवेश किसी अच्छे कॉलेज में हो जाए तो प्लेसमेंट भी बढ़िया मिलता है।
ये हैं टॉप रिक्रूटर्स
- फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
- नेशनल एग्रीकल्चर बैंक फॉर रिसर्च एंड डेवलेपमेंट
- नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड
- इंडियान काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च
- नेशनल एग्रो इंडस्ट्री
- नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
इन पदों पर कर सकते हैं काम
इस क्षेत्र में आप अपनी पसंद के अनुसार अवसर चुन सकते हैं। यहां फूड साइंटिस्ट, बायोकेमिस्ट, एग्रीकल्चर लॉयर, एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट, इंजीनियर्स, साइंटिस्ट, एनिमल जेनेटिसिस्ट, एग्रोनॉमी सेल्स मैनेजर जैसे पदों पर काम किया जा सकता है। वेतन भी पद के अनुसार अच्छी होती है।