Kadaknath Murgi : इस नस्ल की मुर्गी दूर कर सकती है गरीबी, सरकार भी करती है मदद, जानिए इसके बारे में

Kadaknath Murgi इस नस्ल की मुर्गी भिखारी को भी बना देगी पटेल साहब, कम खर्चे में देती है, लाखो का मुनाफा आज हम आपको मुर्गी पालन की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पालना आपके लिए सोने का धंधा साबित हो सकता है। जी हां, कड़कनाथ मुर्गी पालन वाकई में मुनाफे का सौदा है। इसकी खासियत और मुनाफे के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़िए।

किसी को बिना बताए आज से ही कर लो इस फसल की खेती हर मौसम में बोरे से नहीं ट्रको से निकलेगा उत्पादन

कड़कनाथ मुर्गी की खासियत

कड़कनाथ मुर्गी मध्य प्रदेश के झाबुआ की एक विशेष नस्ल है। इस मुर्गी की सबसे खास बात है इसका काला मांस। जी हां, कड़कनाथ मुर्गी की त्वचा, हड्डियां और अंग तक काले होते हैं। यही वजह है कि इसे ‘काली मसी’ भी कहा जाता है। इसके अलावा, कड़कनाथ मुर्गी पालने में भी आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। आप इन्हें आम मुर्गियों की तरह ही पाल सकते हैं। यह बीमारियों से भी काफी हद तक दूर रहती हैं और इन्हें पालने के लिए किसी खास तरह के खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। रसोई का बचा हुआ खाने का सामान भी इनके लिए काफी होता है।

कड़कनाथ मुर्गी पालन में मुनाफा

जैसा कि हमने आपको बताया, कड़कनाथ मुर्गी पालन वाकई में मुनाफे का धंधा है। इन मुर्गियों की बाजार में बहुत डिमांड है और इनकी कीमत 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है। इतनी ऊंची कीमत पर बिकने वाली ये मुर्गियां आपको मुनाफा ही देंगी।

Leave a Comment