10 इकाईयां स्थापित करने का लक्ष्य
श्योपुर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना शुरू की गई है, जिसमें 25 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई लगाने के लिए 42 लाख तक का ऋण उपलब्ध होगा। मध्यप्रदेश शासन इस योजना के तहत डेयरी इकाई लगाने वाले हितग्राही को 33 फीसदी तक सबसिडी भी दे रही है। श्योपुर जिले में योजना के तहत 10 इकाईयां स्थापित करने का लक्ष्य मिला है।
उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि श्योपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार डेयरी उद्योग में रूचि रखने वाले युवाओं को उक्त योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा योजना का अधिक से अधिक युवा लाभ लें, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि शासन की उक्त महत्वपूर्ण योजना के तहत 25 गाय पालने के लिए 38 लाख रूपये तथा 25 भैस पालने के लिए 42 लाख रूपये की ऋण राशि बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी, इसमें एससी एवं एसटी वर्ग को 33 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही के पास साढे तीन एकड भूमि होना जरूरी है, जिससे वह उक्त भूमि पर डेयरी इकाई के साथ ही भूसा घर एवं दुधारू पशुओं के लिए शैड बना सकें। उन्होने बताया कि युवा इस योजना का लाभ लेकर डेयरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना की खास बात यह है कि हितग्राही इस ऋण को प्रत्येक दो साल में पुनः ले सकता है और कम से कम 8 बार तक शासन की योजना का लाभ लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक पशुपालन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।




