विदिशा, कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज सिरोंज तहसील के ग्राम सेमलखेड़ी एवं इसके आश्रित ग्रामों का दौरा कर विभिन्न शासकीय संस्थानों एवं विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। अपने स्थलीय भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शाला, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय उचित मूल्य दुकान तथा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों द्वारा संधारित की जाने वाली विभिन्न पंजीयों, अभिलेखों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर ने ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना
दौरे के दौरान कलेक्टर गुप्ता ने स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर का यह निरीक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने तथा जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




