kapil survansi
सीहोर। आरएके कृषि महाविद्यालय सीहोर में अधिष्ठाता डॉ. एचडी वर्मा की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष-2023 मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गावों के 35 से अधिक किसान, 21 छात्राएं, महाविद्यालय के प्राध्यापक/वैज्ञानिक और कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष-2023 को संबोधित किया। महाविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एससी गुप्ता, डॉ. एसआर रामगिरी और प्राध्यापक डॉ. एसए अली द्वारा किसानों को मोटे अनाज रागी, ज्वार, बाजरा, कुटकी, सवा फसलों और फलदार पौधों के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन के आहार में संपूर्ण पोषण के लिए मोटे अनाजों का समावेश होना चाहिए। इससे बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधकता क्षमता विकसित होती है।
इस उपलक्ष्य में अधिष्ठाता एवं अतिथियों द्वारा सभी किसानों को अमरूद, जामुन, आम और कटहल के पौधे देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में प्रोफेसर, वैज्ञानिक, छात्राओं और कर्मचारियों द्वारा पौध रोपण किया गया। कार्यक्रम का आभार डॉ. पीएस रघुवंशी और संचालन डॉ. डीके रैदास ने किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट किसान प्रहलाद सिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. केएन पाठक, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. आरसी जैन, इंजी.एसएस कुशवाह, डॉ. जीके नेमा, डॉ. बीआर बरैया, डॉ. एके चौधरी और वरिष्ठ छात्र घनश्याम बामनिया, नीलिमा लोधी, शालू राजपूत, विभूति चौकसे, सेजल ठाकुर ओर नेन्सी राठौर मौजूद थीं।