Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मछुआरों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु शिविर का आयोजन

विदिशा, मत्स्य पालन विभाग द्वारा जिले की नदियों में मत्स्याखेट कार्य में संलग्न मछुआरों को वित्तीय सहायता एवं कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शनिवार अवकाश दिवस को गंजबासौदा के केवट धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

शिविर का शुभारंभ विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि केसीसी के माध्यम से मछुआरों को जाल, नौका मरम्मत, इंजन, फिशिंग उपकरण, चारा सामग्री तथा अन्य मत्स्याखेट गतिविधियों के संचालन हेतु अल्प ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

शिविर के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने स्थल पर ही मछुआरों के दस्तावेजों का सत्यापन किया तथा पात्र मछुआरों के आवेदन फार्मों को भरवाया। अनेक मछुआरों ने मौके पर ही अपने आवेदन जमा किए। विभाग ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से बैंक स्तर पर भेजकर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

मछुआरों ने विभाग द्वारा आयोजित इस पहल से मौके पर लाभान्वित होने कहा कि केसीसी उपलब्ध होने से उन्हें मत्स्याखेट कार्य में आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी और आजीविका सुचारू रूप से चल सकेगी।

मछली पालन विभाग, विदिशा द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के जनहितकारी शिविर आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाया जा सके।

मछुआरों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु शिविर का आयोजन

विदिशा, मत्स्य पालन विभाग द्वारा जिले की नदियों में मत्स्याखेट कार्य में संलग्न मछुआरों को वित्तीय सहायता एवं कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शनिवार अवकाश दिवस को गंजबासौदा के केवट धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

शिविर का शुभारंभ विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि केसीसी के माध्यम से मछुआरों को जाल, नौका मरम्मत, इंजन, फिशिंग उपकरण, चारा सामग्री तथा अन्य मत्स्याखेट गतिविधियों के संचालन हेतु अल्प ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

शिविर के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने स्थल पर ही मछुआरों के दस्तावेजों का सत्यापन किया तथा पात्र मछुआरों के आवेदन फार्मों को भरवाया। अनेक मछुआरों ने मौके पर ही अपने आवेदन जमा किए। विभाग ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से बैंक स्तर पर भेजकर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

मछुआरों ने विभाग द्वारा आयोजित इस पहल से मौके पर लाभान्वित होने कहा कि केसीसी उपलब्ध होने से उन्हें मत्स्याखेट कार्य में आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी और आजीविका सुचारू रूप से चल सकेगी।

मछली पालन विभाग, विदिशा द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के जनहितकारी शिविर आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment