Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बेहतर प्रबंधन का उदाहरण बनी संतोषपुर गौशाला, कलेक्टर ने की सराहना

विदिशा, सिरोंज विकासखंड की ग्राम पंचायत संतोषपुर में स्थित नंदनी गौशाला की समिति के कार्यों का कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 152 गौवंश सुरक्षित एवं संरक्षित पाए गए। सभी गौवंशों पर टैग लगाए गए थे तथा भूसा-चारे का समुचित भंडारण भी सुव्यवस्थित रूप से उपलब्ध था।गौशाला संचालक द्वारा बिजली, पेयजल तथा चारागाह हेतु चरनोई भूमि की कमी के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर गुप्ता ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए तहसीलदार सिरोंज को गौशाला हेतु उपयुक्त चरनोई भूमि चिन्हित कर सुपुर्दगी में देने और जनपद पंचायत सिरोंज के सीईओ को जनपद पंचायत स्तर पर जल समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं। बिजली व्यवस्था सुधारने हेतु गौशाला की संचित राशि एवं जनसहयोग से सोलर पैनल स्थापित कराने की सलाह दी गई है।

गौशाला के बेहतर संचालन, सुव्यवस्थित व्यवस्था और गौवंश की उत्कृष्ट देखरेख को देखते हुए कलेक्टर गुप्ता ने गौशाला संचालक रामभरोसे शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निरीक्षण में संतोषपुर गौशाला के उत्तम प्रबंधन और जनहित में किए जा रहे कार्यों की एक प्रेरणादायी बताया गया है।

बेहतर प्रबंधन का उदाहरण बनी संतोषपुर गौशाला, कलेक्टर ने की सराहना

विदिशा, सिरोंज विकासखंड की ग्राम पंचायत संतोषपुर में स्थित नंदनी गौशाला की समिति के कार्यों का कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 152 गौवंश सुरक्षित एवं संरक्षित पाए गए। सभी गौवंशों पर टैग लगाए गए थे तथा भूसा-चारे का समुचित भंडारण भी सुव्यवस्थित रूप से उपलब्ध था।गौशाला संचालक द्वारा बिजली, पेयजल तथा चारागाह हेतु चरनोई भूमि की कमी के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर गुप्ता ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए तहसीलदार सिरोंज को गौशाला हेतु उपयुक्त चरनोई भूमि चिन्हित कर सुपुर्दगी में देने और जनपद पंचायत सिरोंज के सीईओ को जनपद पंचायत स्तर पर जल समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं। बिजली व्यवस्था सुधारने हेतु गौशाला की संचित राशि एवं जनसहयोग से सोलर पैनल स्थापित कराने की सलाह दी गई है।

गौशाला के बेहतर संचालन, सुव्यवस्थित व्यवस्था और गौवंश की उत्कृष्ट देखरेख को देखते हुए कलेक्टर गुप्ता ने गौशाला संचालक रामभरोसे शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निरीक्षण में संतोषपुर गौशाला के उत्तम प्रबंधन और जनहित में किए जा रहे कार्यों की एक प्रेरणादायी बताया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “बेहतर प्रबंधन का उदाहरण बनी संतोषपुर गौशाला, कलेक्टर ने की सराहना”

Leave a Reply to Danielle Meza Cancel reply