किसानो को कम समय में लाखो का मालिक बना देंगी, कटहल की खेती कम लागत में होता है अधिक मुनाफा, देखे पूरी डिटेल आजकल खेती के क्षेत्र में वही किसान अच्छा मुनाफा कमा पा रहे हैं, जो सही समय पर सही खेती कर रहे हैं. अगर आप भी सही समय पर सही खेती करते हैं, तो मोटा पैसा कमा सकते हैं. आज के लेख में हम किसान भाइयों को ऐसे ही सब्जियों की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खेती करके आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइए जानते हैं पूरी जानकारी.
80 के बुढ़ापे में 18 की सनसनाती जवानी लाएगा ये बेशुमार फल, खेती में कमाई की भरमार
जैकफ्रूट की खेती कर किसान बनेंगे धनवान
किसान भाइयों, जानकारी के अनुसार बता दें कि जैकफ्रूट की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. जैकफ्रूट का पौधा कई सालों तक फल देता है, ऐसे में अगर किसान अपने खेत में जैकफ्रूट की खेती करता है, तो वह कई सालों तक अच्छी कमाई कर सकता है.
इसलिए बाजार में खूब डिमांड है जैकफ्रूट की
किसान भाइयों, जैकफ्रूट खाने में तो बहुत स्वादिष्ट होता ही है, साथ ही यह फल मानव शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. जैकफ्रूट में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यही कारण है कि बाजार में इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है.
जैकफ्रूट की ये उन्नत किस्में करें खेती
किसान भाइयों, जानकारी के अनुसार बता दें कि जैकफ्रूट की खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इसकी कौन सी उन्नत किस्मों की खेती करना बेहतर होगा, तो हम आपको बताते हैं कि जैकफ्रूट की कौन सी उन्नत किस्में हैं. फलों की बेहतर पैदावार के लिए आप सिंगापुरी, जूसी, पिंकी, चिरसता और बारहमासी जैसी उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं.
जैकफ्रूट की खेती में लागत और मुनाफा
किसान भाइयों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एक हेक्टेयर खेत में जैकफ्रूट की खेती करते हैं, तो इसमें आपको लगभग 80-90 हजार रुपये की लागत आती है. वहीं अगर मुनाफे की बात करें, तो एक हेक्टेयर खेत में जैकफ्रूट की खेती से सालाना लगभग 5-7 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.




