छतरपुर, दिनाँक 08- 08- 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव जिला छतरपुर में कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ से ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) अटैचमेंट के लिए आए हुए 20 बी.एससी. कृषि फाइनल ईयर के छात्रों को डॉ. कमलेश अहिरवार (वैज्ञानिक उद्यानिकी) द्वारा सब्जियों की नर्सरी का लेआउट किस प्रकार से तैयार करते हैं बताया।
साथ ही प्रकार से बीजों की बोनी करने हेतु नर्सरी की तैयारी किस प्रकार से करते हैं तथा किस प्रकार से बीजों की लाइन से बुवाई करते हैं सम्पूर्ण विधियों को प्रायोगिक करवाकर छात्रों को विस्तार से बताया गया। प्रोयोगिक करवाकर सिखाया भी गया साथ ही पोधशाला मैं पौधो की सुरक्षा के लिए क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए छात्रों को विस्तार से अवगत कराया गया।