किसानो को धन्नासेठ बना देंगी कपास की खेती कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, देखे पूरी डिटेल

किसानो को धन्नासेठ बना देंगी कपास की खेती कम लागत में होगा अधिक मुनाफा देखे पूरी डिटेल आजकल हर कोई ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उन्नत और नकदी फसलों की खेती करना चाहता है. ऐसे में अगर आप भी खेती को कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए उन्नत किस्मों के कपास की खेती सबसे फायदेमंद साबित हो सकती है. कई किसान उन्नत किस्म के कपास की खेती करके मोटी कमाई कर रहे हैं.

ये खेती कर ली तो बन जाओगे क्षेत्र के मशहूर किसान, कमाई इतनी की गांव के पटेल भी ठोकेंगे सलाम

कपास की खेती के लिए कौन सी जलवायु उपयुक्त है?

इस खेती से आपको बहुत अच्छा फायदा हो सकता है. बता दें कि हमारे देश में कपास की खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में की जाती है. इसकी खेती के लिए 21 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान और 35 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान सबसे उत्तम माना जाता है. इसकी खेती सबसे पहले महाराष्ट्र और राजस्थान राज्यों में की जाती थी, लेकिन अब उन्नत किस्मों और बंपर कमाई को देखते हुए कई राज्यों के किसान इसे अपना रहे हैं और खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

कपास की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और बुवाई का समय

कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी दोमट मिट्टी और काली मिट्टी मानी जाती है. इसकी बुवाई की बात करें, तो कपास की बुवाई मानसून के साथ शुरू हो जाती है, लेकिन अगर आप इसकी फसल से बेहतर कमाई लेना चाहते हैं, तो आप मई के महीने में इसके बीजों की बुवाई कर सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

उन्नत किस्मों के कपास के बारे में जानें

बंपर पैदावार लेने के लिए आप कई किस्मों के कपास की खेती कर सकते हैं. आज हम आपको बीटी किस्मों, संकर किस्मों और कपास की उन्नत किस्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बोकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें शामिल हैं –

  • बीटी कपास की किस्में – बीजी -1, बीजी-2
  • कपास की संकर किस्में – डीसीएच 32, एच-8, जी कॉट हाई. 10, जेकेएच-1, जेकेएच-3, आरसीएच 2 बीटी, बन्नी बीटी, WHN 09 बीटी
  • कपास की उन्नत किस्में – जेके-4, जेके-5 और जवाहर ताप्ती आदि. इनकी खेती आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है.

कपास की खेती से उत्पादन और कमाई के बारे में जानें

इस खेती से आपको अच्छा फायदा हो सकता है. बता दें कि उन्नत किस्मों के इस्तेमाल से अगर आप मई महीने में कपास की उन्नत किस्मों की बुवाई करते हैं, तो इसकी तुड़ाई नवंबर से फरवरी तक आसानी से की जा सकती है. वहीं, संकर किस्मों की बुवाई अक्टूबर से जनवरी तक और बीटी किस्मों की बुवाई अक्टूबर से फरवरी तक की जाती है. अगर आप ये किस्में बोते हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  • उन्नत किस्में – 10 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
  • संकर किस्में – 13 से 18 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
  • बीटी किस्में – 15 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

उत्पादन के आधार पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

Leave a Comment