पन्ना, कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में दिनांक 27.09.2022 को किसान उत्पादक संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला रिलायंश फाण्डेशन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई जिसमें सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड (जिला विकास) श्री एम. धानेश एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ0 पी0एन0 त्रिपाठी की उपस्थिति रही। कार्यशाला में जिले के बीजोत्पादक संस्था तथा किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड द्वारा जिले में नये किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके एवं जिले की एक नई पहचान स्थापित हो सके। एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत आवंले के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धन पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम में बीजोत्पादक संस्था एवं किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी आवश्यक सुझाव प्राप्त हुए जिससे किसानों की लागत कम एवं आमदनी बढ़ सके। कार्यशाला में पौध संरक्षण वैज्ञानिक डाॅ0 आर0के0 जायसवाल ने वर्तमान में खरीफ फसलों में कीट व्याधि एवं बीमारियों की रोकथाम के विषय में तकनीकी व्याख्यान दिया।
बीज प्रमाणीकरण संस्था से श्री दिनेश कुमार खाखरे एवं डाॅ0 आशा सिंह, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी द्वारा अच्छी गुणवत्तायुक्त बीजोत्पादन हेतु ध्यान रखने योग्य सावधानियों के बारे में बताया। रिलायंश फाण्डेशन से श्री संतोष सिंह द्वारा जिले के चयनित ग्रामों में संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि श्री उत्तम सिंह बागरी, कृषि वैज्ञानिक श्री रितेश बागोरा, प्रक्रिया प्रभारी म0प्र0 राज्य बीज निगम श्री योगेन्द्र नायक,, म0प्र0 राज्य आजीविका मिशन से श्री सुशील शर्मा रिलायंश फाण्डेशन से श्री नीरज कुशवाहा, श्री भानूप्रताप सिंह, श्री प्रवीण तिवारी तथा बीजोत्पादन संस्था/किसान उत्पादन संगठन के प्रतिनिधि तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 आर0पी सिंह एवं आभार प्रदर्शन श्री रितेश बागोरा द्वारा किया गया।