इस जड़ी बूटी की खेती कर देगी मालामाल, खेती करना और उपज बेचना दोनों आसान

आजकल जड़ी-बूटी वाले प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासकर आयुर्वेदिक दवाइयों का चलन बढ़ा है, जिसकी वजह से पुदीना की मांग भी आसमान छू रही है। पुदीना का इस्तेमाल दवाइयों, तेल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टूथपेस्ट और खाने-पीने की चीज़ों जैसे कैंडी वगैरह में खूब किया जा रहा है। ऐसे में इसकी खेती करके किसान भाई अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस खेती से किसान कमा रहे एक झटके में लाखो रूपये लागत भी है कम, देखे कोनसी है यह खेती

पुदीना की खेती कैसे करें?

  • पुदीना की खेती के लिए ऐसा मौसम सही रहता है जब ना ज्यादा ठंड हो और ना ही ज्यादा गर्मी।
  • खेत की मिट्टी ऐसी होनी चाहिए जिसमें पानी ना रुके यानी ड्रेनेज सिस्टम बढ़िया हो।
  • मिट्टी का pH लेवल 6.5 से 7.5 के बीच हो तो और भी अच्छा है।
  • खेती से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करके उसे समतल कर लेना चाहिए।
  • फिर 10 टन गोबर की खाद खेत में डालकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएं।
  • उसके बाद पुदीना की जड़ों को बेड बनाकर लगाएं और हल्का पानी देते रहें। ज्यादा पानी ना भरें।
  • 3 से 4 महीने में फसल तैयार हो जाएगी।

लागत कितनी आएगी?

अगर कोई किसान भाई पुदीना की खेती में ₹20,000 से ₹25,000 का खर्च करता है, तो उसे ₹1 लाख से ₹1.5 लाख तक की कमाई हो सकती है। यानी लागत से तीन गुना तक मुनाफा मिल सकता है।

फायदा ही फायदा

कम समय, कम मेहनत और अच्छी कमाई – पुदीना की खेती किसानों के लिए फायदेमंद सौदा साबित हो रही है। अगर सही तरीका अपनाया जाए तो इससे अच्छी आमदनी हो सकती है।

Leave a Comment