हमारे किसान बिना किसी बड़ी शैक्षणिक डिग्री के भी कुशल मानव संसाधन है: केंद्रीय कृषि मंत्री
राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो , पूसा, नई दिल्ली में विश्व के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत-अत्याधुनिक राष्ट्रीय जीन बैंक का लोकार्पण केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र के समक्ष विद्यमान चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन पर विजयी प्राप्त करने में भारत के किसान पूरी तरह सक्षम है, हमारे किसान बिना किसी बड़ी शैक्षणिक डिग्री के भी कुशल मानव संसाधन है। Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar inaugurated the world’s second largest updated-state-of-the-art National Gene Bank at National Bureau of Plant Genetic Resources, Pusa, New Delhi. Speaking on the occasion, Mr. Tomar said that the farmers of India are fully capable of accepting the challenges faced by the agriculture sector and conquering them, our farmers are skilled human resource even without any major educational degree