जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने कॉफी का पौधा रोपकर परियोजना का शुभारंम्भ किया
कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल में दिनांक 02 फरवरी 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल अक्षत जैन द्वारा केन्द्र का भ्रमण किया एवं जिले मे काफी उत्पादन की संभवनाओं पर केन्द्र के वैज्ञानिकों से विचार विमर्ष किया भ्रमण के दौराण श्री जैन ने फसल संग्रहालय, प्राकृतिक खेती इकाई, प्रदर्शनी कक्ष, बकरी पालन, बटेर पालन, मातृवृक्ष उद्यान, आदि विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। केंन्द्र प्रमुख डॉ. व्ही. के. वर्मा द्वारा केन्द्र की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।