गौ-प्रबंधन में नवाचार अन्य गौशालाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत: कलेक्टर
विदिशा, कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बुधवार को ग्राम गमाकर स्थित कामधेनु गौशाला कनक बिहारी धाम का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने गौ-प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों को देखा और उनकी सराहना की।
गौशाला समिति के संचालक कमलेश रघुवंशी ने कलेक्टर गुप्ता को गौशाला के संचालन, पशुओं की देखभाल, गोबर से जैविक खाद, मूत्र से तैयार जैविक कीटनाशक तथा अन्य उत्पाद निर्माण संबंधी नवाचारों की जानकारी दी।
कलेक्टर गुप्ता ने गौशाला परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यहाँ अपनाए गए प्रबंधन एवं नवाचार अन्य गौशालाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। उन्होंने समिति को सतत सुधार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि “गौशालाएँ न केवल पशु संरक्षण का केंद्र हैं, बल्कि जैविक कृषि और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। ऐसे नवाचार आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दिशा में सार्थक कदम हैं।” पीएम पोषण भोजन कार्यक्रम की व्यवस्था का निरीक्षण, किचन गार्डन बनाने व रसोइयों को आई कार्ड देने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बुधवार को भ्रमण के दौरान ग्राम गमाकर की एकीकृत माध्यमिक शाला परिसर में संचालित स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ बच्चों को पीएम पोषण भोजन कार्यक्रम अंतर्गत किए गए नवाचारों की जानकारी जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती कृति चैहान ने साझा की खासकर आन लाइन पोटल पर जिले की शत-प्रतिशत जानकारी दर्ज की जा रही है।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने भी निरीक्षण की जानकारी आन लाइन समिट कराई है। उन्होंने उपरोक्त कार्यो की भूरी भूरी तारीफ करते हुए हौसला अफजाई किया है। गांव की निराश्रित वयोवृद्ध श्रीमतीरामकली को हर रोज भोजन कराया जा रहा है।
कलेक्टर गुप्ता ने भोजन बनाने वाली महिला सदस्यों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली राशि की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने सभी रसोइयों को परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोदिया बासौदा समेत विभिन्न विभागों के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे




