इसे फालतू झोपड़ी समझकर हल्के में मत लेना, 1 महीने में 6 लाख रु का देती है फायदा जानें क्या है पूरा मामला

इसे फालतू झोपड़ी समझकर हल्के में मत लेना, 1 महीने में 6 लाख रु का देती है फायदा जानें क्या है पूरा मामला क्या आप कम निवेश में ज्यादा कमाना चाहते हैं? तो फिर सेजवान, आपके लिए एक लाजवाब योजना है! यह कोई झोपड़ी नहीं, बल्कि पैसा बनाने की मशीन है जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना! एक छोटी सी झोपड़ी से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. मजाक नहीं, यह बात बिल्कुल सच है. दरअसल, इस झोपड़ी के अंदर मशरूम उगाए जाते हैं, जिनसे अच्छी खासी कमाई हो जाती है. आइए जानते हैं इस झोपड़ी से जुड़ी कमाई, निवेश और सरकारी सब्सिडी के बारे में.

खाली पड़ी जमीन में फसल लगाकर भूल जाओ, कुछ साल में कमाई ऐसी कि हो जाएंगे मालामाल, करना होगा ये काम

1 महीने में 6 लाख तक का मुनाफा

इस झोपड़ी के अंदर मशरूम लगाकर आप हर महीने 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. जी हां, यह कोई कहानी नहीं है. बिहार के बोधगया में एक शख्स ने ऐसी ही झोपड़ी में करीब 1000 मशरूम लगा रखे हैं और उन्हें हर रोज 1 क्विंटल मशरूम की पैदावार हो जाती है. इससे उन्हें रोजाना 12 से 15 हजार रुपये की आसानी से कमाई हो जाती है. इतना ही नहीं, इस झोपड़ी में 3000 रुपये तक के बैग्स लगाए जा सकते हैं, जिनसे आप अपनी आमदनी को और भी बढ़ा सकते हैं.

निवेश भी कम सब्सिडी भी भरपूर

अब बात करते हैं निवेश की. जानकारी के मुताबिक, इसमें करीब 1 से 2 लाख रुपये तक का निवेश लग सकता है. अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर सब्सिडी भी दे रही है. यानी आप चाहें तो सरकार की मदद से अपना खर्च आधा कर सकते हैं. कृषि विभाग मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रहा है, क्योंकि इसमें अच्छी कमाई होती है और इसके लिए किसी बड़े खेत या जगह की जरूरत नहीं पड़ती. इसीलिए सरकार इसकी खेती पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है.

Leave a Comment