होम किसानों के अनुभव कृषि यंत्र कृषि योजनाएं खेती किसानी पंचायत की योजनाएं पशुधन
मेन्यू
Jagatgaon Logo
Home Videos Web Stories
E Paper
पंचायत की योजनाएं खेती किसानी कृषि योजनाएं कृषि यंत्र किसानों के अनुभव पशुधन मप्र/छत्तीसगढ़ वैज्ञानिकों के विचार सक्सेस स्टोरी लाइफस्टाइल

उत्पादों को ग्लोबल मार्केट पहुंचाएगी केवीके झाबुआ की कड़कनाथ वेब-साईट

noman khan

झाबुआ । मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के पावन पर्व के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ द्वारा कड़कनाथ वेब-साईट लॉन्च, का आयोजन किया गया। (www.jhabuakadaknath.co.in & www.jhabuakadaknathmart.com)  को लॉन्च करने का उद्देश्य जिले के कड़कनाथ पालकों को ई-कार्मस ऑनलाईन प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। जिससे किसान व जिले के छोटे कड़कनाथ व्यवसायी आज की तकनीक भरी ऑनलाईन दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके व इससे संबंधित उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में बेच सकते है और आत्मनिर्भरता की राह में एक कदम बढ़ा सकते है। इस वेबसाईट के निर्माण में विशेष तकनीकी सहयोग संत कुमार चौबे, जिला लोक सेवा प्रबंधक, जिला प्रशासन झाबुआ, विषय वस्तु विशेषज्ञ सहयोग डॉ. अमर सिंह दिवाकर, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ, अमित दोहरे व सहयोगी विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग झाबुआ, कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ, जिला उद्योग एवं व्यापार झाबुआ का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि इन्दरसिंह परमार, मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग .म.प्र. शासन विशिष्ठ अतिथि लक्ष्मण सिंह नायक, जिला अध्यक्ष, भा.ज.पा. झाबुआ, एवं शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक झाबुआ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में केवीके झाबुआ व पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न ग्रामों से 150 महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

उत्पादों को ग्लोबल मार्केट पहुंचाएगी केवीके झाबुआ की कड़कनाथ वेब-साईट

noman khan

झाबुआ । मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के पावन पर्व के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ द्वारा कड़कनाथ वेब-साईट लॉन्च, का आयोजन किया गया। (www.jhabuakadaknath.co.in & www.jhabuakadaknathmart.com)  को लॉन्च करने का उद्देश्य जिले के कड़कनाथ पालकों को ई-कार्मस ऑनलाईन प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। जिससे किसान व जिले के छोटे कड़कनाथ व्यवसायी आज की तकनीक भरी ऑनलाईन दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके व इससे संबंधित उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में बेच सकते है और आत्मनिर्भरता की राह में एक कदम बढ़ा सकते है। इस वेबसाईट के निर्माण में विशेष तकनीकी सहयोग संत कुमार चौबे, जिला लोक सेवा प्रबंधक, जिला प्रशासन झाबुआ, विषय वस्तु विशेषज्ञ सहयोग डॉ. अमर सिंह दिवाकर, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ, अमित दोहरे व सहयोगी विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग झाबुआ, कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ, जिला उद्योग एवं व्यापार झाबुआ का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि इन्दरसिंह परमार, मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग .म.प्र. शासन विशिष्ठ अतिथि लक्ष्मण सिंह नायक, जिला अध्यक्ष, भा.ज.पा. झाबुआ, एवं शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक झाबुआ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में केवीके झाबुआ व पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न ग्रामों से 150 महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment